बरसात के मौसम में बादल फटना (Cloud Burst) एक आम घटना हो गई है। इसे लेकर लोगों के मन में बार-बार ये सवाल उठता है कि आखिर बादल कैसे फटता है। दरअसल जब नम हवाएं पहाड़ों से टकराती हैं तो वो ऊपर की तरफ उठती हैं। ऊंचाई बढऩे के साथ तापमान गिरता है, इससे हवा में मौजूद नमी संघनित होकर बारिश का रूप लेती है। ये प्रक्रिया संघनन कहलाती है। जब ये प्रोसेस बेहद तीव्रता से होने लगती है तब बादल फटने जैसी स्थिति पैदा होती है। मौसम विभाग की भाषा में समझें तो जब किसी सीमित भौगोलिक क्षेत्र में एक घंटे के भीतर 100 मिलीमीटर या उससे अधिक बारिश होती है तो इसे बादल फटना कहा जाता है। । ये इतनी तेज होती है कि इसकी वजह से भयंकर बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है। <br /> <br />#cloudburst #reasonforcloudburst #cloudburstkaisehotahai <br />#cloudburstmandi #cloudburstvideo #mandicloudburst # kullucloudburst <br />#cloudburstinkullu #cloudbursthimachal<br /><br />~CO.360~HT.408~ED.276~